An infection transmitted through sexual contact, caused by bacteria, viruses or parasites.
A disease caused by infection with certain bacteria, viruses, or other microorganisms that can be passed from one person to another through blood, semen, vaginal fluids, or other body fluids, during oral, anal, or genital sex with an infected partner.
उपलब्ध सेवाएं:
  • विवाह पूर्व यौन स्वास्थ्य एवं यौन समस्या संबंधी परामर्श.
  • विवाह उपरांत यौन स्वास्थ्य एवं प्रजनन संबंधित परामर्श
  • पुरुषों में स्तंभन दोष, यौन कमजोरी एवं शीघ्र स्खलन से संबंधित समस्याओं पर परामर्श.
  • महिलाओं में सभी प्रकार की यौन एवं प्रजनन संबंधित समस्याओं पर परामर्श.
  • पुरुषों व महिलाओं में यौन एवं प्रजनन को प्रभावित करने वाले सभी रोगों के बारे में परामर्श.
  • वैवाहिक संबंधों की समस्याओं पर परामर्श.
  • परिवर्तित जीवन शैली से उत्पन्न बीमारियों के लिए परामर्श.
  • परिवार के सभी सदस्यों हेतु सभी प्रकार की सामान्य बीमारियों हेतु चिकित्सा सलाह